Shikhar Dhawan is of the strongest Persoality in indian cricket. But, his wife Ayesha Dhawan is more stronger in terms of physique. Ayesha Dhawan has been a professional boxer in the past. But, She left boxing after marriage but she is still a fitness Freak. Here in this video watch Ayesha dhawan having tough time in Gym with SRH players.
शिखर धवन की पत्नी आएशा धवन कितनी बड़ी फिटनेस फ्रीक हैं. ये उनका सोशल मीडिया अकाउंट ही बता सकता है. आए दिन आएशा जिम की तसवीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस समय आयशा आईपीएल मैच देखने पूरी फैमिली के साथ भारत आई हुई हैं. साथ ही वह पति शिखर धवन के साथ हमेशा रहती है और सनराइजर्स हैदराबाद के हर मैच में उन्हें सपोर्ट करते दिखती हैं. पिछले दिनों आएशा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है. जिसमें वह जिम करती नजर आ रही है. इस वीडियो में भुवनेश्वर कुमार भी पीछे जिम करते नजर आते हैं.